पीएफ का पैसा न मिलने से नाराज कर्मियों ने किया कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

 


बाराबंकी, 7 सितंबर (हि.स.)।

प्रत्येक माह वेतन से काटे जा रहे पी एफ का भुगतान सालों से न दिए जाने से नाराज़ आउट सोर्सिंग सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत हैदरगढ़ कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचकर उपजिलाअधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की। शनिवार को आयोजित समाधान दिवस के दौरान नगर पंचायत के अलग-अलग वार्ड के सभासदों के साथ पहुंचे अक्रोशित कर्मचारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।अधिशासी अधिकारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि नगर पंचायत की साफसफाई के लिए आउट सोर्सिंग पर करीब 60 सफाईकर्मचारी की नियुक्ति है। उसमें से 30 सफाई कर्मी कार्य करते हैं। बाकी सफाईकर्मी कार्य नहीं करते हैं। इसके बावजूद अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से करीब 30 सफाईकर्मचारी का वेतन हर माह विना कार्य कराए ही निकाल लिया जाता है। कर्मचारी की कोई फोटो भी गूगल मैप पर नहीं अपलोड की जाती है। आरोप लगाया कि संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मचारी मनोज यादव अधिशाषी अधिकारी के बगल बैठकर कूटरचित तरीके से भ्रष्टाचार फैलाए हुए हैं।एस डी एम मो शम्स तबरेज खां ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करवाकर कारवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर सभासद महेश अग्रवाल सूरत दीक्षित, विपिन सोनी , सभासद प्रतिंनिधि हरिराम रावत, शिव वर्मा सहित नगर के करीब दो दर्जन से अधिक पुरुष व महिला सफाई कर्मचारी मौजूद रही ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी