भारत की सबसे बड़ी ताकत आध्यात्मिक : डॉ शिखा दरबारी
-भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा ने मनाया स्थापना दिवस
प्रयागराज, 05 मई (हि.स.)। भारत की सबसे बड़ी ताकत आध्यात्मिक है। हमें यह सोचना होगा कि किस प्रकार से जनता के बीच प्रेम विकसित कर बिना ईर्ष्या और देश के समाज और राष्ट्र का विकास किया जाए। यह बातें मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी ने कही।
भारत विकास परिषद प्रयाग शाखा की आमसभा एवं स्थापना दिवस समारोह का आयोजन रविवार शाम सिविल लाइन स्थित एक होटल में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त डॉ शिखा दरबारी ने कहा कि भारत विकास परिषद जैसे संगठनों से जुड़कर समाज के लिए कार्य करना राष्ट्र सेवा है। शाखा द्वारा गांव को गोद लेते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि गांव में लम्बे समय तक स्थाई कार्य कराया जाए। जिससे कि उसे एक मॉडल गांव के रूप में परिवर्तित किया जा सके।
विशिष्ट अतिथि युनाइटेड समूह के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ जगदीश गुलाटी ने कहा कि शहर के सभी प्रबुद्ध और कर्मठ लोगों को परिषद से जोड़ना चाहिए, जिससे समाज और राष्ट्र का हित हो। शाखा अध्यक्ष डॉ अल्पना अग्रवाल ने कहा कि सेवा कार्य ही राष्ट्र धर्म है। डॉ उमेश प्रताप सिंह ने भारत विकास परिषद एवं प्रयाग शाखा के उद्देश्यों एवं कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ रंगकमी अभिलाष ने इस अवसर पर रामायण और महाभारत जैसे धर्म ग्रंथों के उदाहरण का नाटक रूपांतरण प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को अभिभूत कर दिया।
कार्यक्रम के संयोजक दिनेश रस्तोगी एवं संचालन सचिव डॉ विवेक भदौरिया ने किया। अतिथि परिचय डॉ बृजेश कुमार एवं डॉ सुनील कांत मिश्रा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन इविवि के डॉ राजेश कुमार गर्ग ने किया। प्रो. पूनम मित्तल ने प्रयाग शाखा के संरक्षक इंजीनियर प्रहलाद सिंह मित्तल के सानिध्य में समाज के पिछड़े वर्ग और क्षेत्र के उत्थान के लिए चल रहे कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया। वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय सीआरपी अग्रवाल एवं वरिष्ठ सीए नवीन चंद्र अग्रवाल ने अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में प्रो. धनंजय चोपड़ा, डॉ जगदीश्वर द्विवेदी, डॉ पुरुषोत्तम केसरवानी, नरेश राय, उमेश भट्ट, राजीव महेश्वरी, रितेश अग्रवाल, आलोक शाह, राकेश मित्तल, रमन भदौरिया, माधुरी सिंह, अनुपम मिश्रा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश