भारत स्काउट-गाइड को और ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा : डीएम

 










मुरादाबाद, 02 दिसम्बर (हि.स.)। जिलाधिकारी मुरादाबाद की अध्यक्षता में भारत स्काउट-गाइड जिला संस्था की जिला परिषद की कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को बैठक आयोजित हुई। स्काउट-गाइड के अधिकारी ने जिलाधिकारी को जनवरी 2023 से जून 2023 तक स्काउट-गाइड की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि यदि इस संस्था द्वारा अच्छा कार्य किया गया है। इसको और ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में स्काउट-गाइड के उपस्थित अधिकारियों को विभिन्न स्कूल व कॉलेज्स में निरंतर स्काउट-गाइड की गतिविधियां करवाने के निर्देश दिए। डीएम द्वारा डीआईओएस को स्काउट-गाइड द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियां जो कि स्कूल और कालेजेस में हो रही हैं, उसकी निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्काउट-गाइड की विभिन्न गतिविधियों को और बेहतर कैसे किया जाए। इस पर सभी विशेष रूप से ध्यान दें। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित मुशायरा ग्राउंड के पास महिला कल्याण विभाग की बिल्डिंग में उनके द्वारा नवीन स्काउट-गाइड कार्यालय का अवलोकन भी किया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाबचंद, एसीएम मनी अरोड़ा, जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार दुबे, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार गंगवार, राजकला पीडीए गर्ल्स इंटर काॅलेज की प्रधानाचार्या मधुबाला त्यागी, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या वंदना सक्सेना सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम