भागवत कथा से होता है सकारात्मक ऊर्जा का संचार : मेनका

 






सुलतानपुर,31 अक्टूबर(हि.स.)। तीन दिवसीय दौरे पर सुलतानपुर पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका संजय गांधी ने कहा कि भागवत कथा से चारों दिशाओं में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वह बुधवार को लंभुआ के नौगवा गांव में स्वामीनाथ दुबे तथा मकसूदन में अश्वनी शुक्ला के यहां आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल हुई। इस दौरान कथा वाचक आचार्य राधेश्याम शास्त्री ने श्रीमती गांधी को व्यास पीठ से अंगवस्त्र भेंट किया।

श्रीमती गांधी ने दूल्हापुर गांव में भाजपा के मण्डल पदाधिकारी शेर बहादुर सिंह के घर जाकर दुर्घटना में चोटिल उनके बेटे अंकित सिंह का कुशलक्षेम पूछा। पशु प्रेमी सांसद श्रीमती गांधी ने अमहट चौराहे के पहले पैर से चोटिल गाय को देखकर काफिला रूकवाया और सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार को तत्काल पशु चिकित्सालय भेजकर इलाज कराने के लिए निर्देशित किया।

वहीं हनुमानगंज क्रासिंग के पहले मुर्गो को पिजड़ा में कैद देखकर और खुले में कसाई द्वारा मुर्गा काटते देख भड़क गई। उन्होंने कहा कि पशु-पक्षियों को पिजड़े में रखना और बिना लाइसेंस जानवर काटना गैर कानूनी काम है। उन्होंने कोतवाली देहात पुलिस को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/दयाशंकर/राजेश