भगवान राम के आदर्शों को जीवन में उतारें : अतुल कृष्ण महाराज
मुरादाबाद, 18 दिसम्बर (हि.स.)। सोमवार को पंचायत भवन सभागार में वंदे भारत संस्कार संस्कृति संवाहक संस्थान के तत्वावधान में 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के उद्घाटन एवं प्राणप्रतिष्ठा समारोह की श्रंखला में सोमवार को रामोत्सव का शुभारंभ हुआ। जिसमें मानस मर्मज्ञ अतुल कृष्ण महाराज के श्री मुख से मानस के विभिन्न प्रसंगों की कथा की अमृतवर्षा हुई।
अतुल महाराज ने कहा कि राम ने धर्म का उपदेश नहीं दिया अपितु उन्होंने जो पवित्र आचरण किया वही धर्म बन गया। उन्होंने आदर्श पुत्र, आदर्श मित्र, आदर्श शिष्य एवं आदर्श राजा के रूप में आचरण करके जनमानस को वैसा ही आचरण करने को प्रेरित किया। रामो विग्रहवान धर्म कहकर उन्होंने कहा कि राम स्वयं धर्म की मूर्ति हैं। हमें अपने जीवन में मर्यादा पुरूषोतम भगवान राम के आदर्श को उतारना चाहिए तभी हमारा जीवन सार्थक होगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता रहे तथा संचालन डा. विशेष कुमार शर्मा ने किया।
इस अवसर पी के गुप्ता, डा. महेश दिवाकर, प्रणीत गुप्ता, प्रदीप वाष्णेय, आर एन कल्याण, संजय शाह, विमलेन्द्र शर्मा, कार्तिकेय उपाध्याय, अवधेश पाठक, संजय स्वामी, अनुराधा मलिक, रागनी भारद्वाज, शिल्पी अग्रवाल, आदर्श भटनागर, मेजर राजीव ढल, अचल दीक्षित, डॉ प्रदीप शर्मा, संजय कट्टा, हरिओम शर्मा, सुभाष शर्मा आदि रहे। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन