भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने शिवालयों में उमड़े शिवभक्त व कांवड़ियां
मुरादाबाद, 19 अगस्त (हि.स.)। जिले में श्रावण मास के पांचवें व अंतिम सोमवार पर सैकड़ों कांवड़ियों ने जिले के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक कर अपना संकल्प पूरा किया। वहीं श्रद्धालु भी काफी संख्या में मंदिरों में पूजा अर्चना कर जल चढ़ाया और उपवास रखा। मंदिरों के शिवालयों में दिनभर भोले बाबा के जयघोष हाेती रही। महानगर में किसरौल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ चौरासी घंटा मंदिर और नागफनी स्थित प्राचीन सिद्धपीठ झारखंडी शिव मंदिर में आज तड़के चार बजे से कांवड़ियों द्वारा जलाभिषेक प्रारंभ हो गया।
हिमगिरी स्थित अर्धनारीश्वर मंदिर, आशियाना स्थित ढाब वाला मंदिर, खुशहालपुर स्थित ऋणमुक्तेश्वर मंदिर, महाकालेश्वर धाम नया मुरादाबाद, रामगंगा विहार स्थित शिव शक्ति मंदिर, आवास विकास कालोनी स्थित सत्य श्री शिव मंदिर, रेलवे हरथला कालोनी स्थित मनोकामना मंदिर, कानून गोयान में हाथी वाला मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर झांझनपुर, लोकोशेड स्थित शिव शक्ति लोक मंदिर के अलावा महानगर के सभी मंदिरों में जलाभिषेक और पूजन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश