यूपी बोर्ड : हाईस्कूल में भदोही व इण्टर में अमरोहा प्रथम स्थान पर
-ललितपुर हाईस्कूल में एवं बलिया इण्टर में फिसड्डी साबित
प्रयागराज, 20 अप्रैल (हि.स.)। यूपी बोर्ड के जारी हुए हाईस्कूल परीक्षा परिणाम के अंतर्गत प्रदेश में भदोही 96.08 प्रतिशत उत्तीर्ण के साथ जहां टॉप पर रहा, वहीं ललितपुर 75वें स्थान पर 77.50 प्रतिशत उत्तीर्ण के साथ फिसड्डी रहा। इसी प्रकार इण्टर में अमरोहा 97.27 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान पर एवं बलिया 70.71 प्रतिशत उत्तीर्ण के साथ सबसे नीचे रहा।
यूपी बोर्ड से जारी सूची के अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में प्रयागराज 95.51 प्रतिशत उत्तीर्ण के साथ द्वितीय स्थान पर है, जबकि पिछले परिणाम में तृतीय स्थान पर था। गौतमबुद्ध नगर 84.11 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर है। वहीं, राजधानी लखनऊ 89.94 प्रतिशत के साथ 31वें स्थान पर है। जबकि पिछले परिणाम में लखनऊ 13वें स्थान पर था।
इसी प्रकार इण्टरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में महोबा 90.51 प्रतिशत उत्तीर्ण के साथ द्वितीय एवं लखनऊ 90.49 के साथ तृतीय स्थान पर है। जबकि प्रयागराज 81.87 प्रतिशत के साथ 52वें स्थान पर है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश