भदोही सांसद विनोद बिंद के वाहनों का काफिला आपस में टकराया, बाल-बाल बचे

 


वाराणसी, 19 सितम्बर (हि.स.)। हरहुआ रिंगरोड के पास गुरुवार को भदोही के सांसद विनोद कुमार बिंद के काफिले की तीन तेज रफ्तार गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में कोई घायल नहीं हुआ और सांसद विनोद कुमार बिंद भी सुरक्षित हैं। सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

भदोही सांसद विनोद बिंद वाहनों के काफिले में घर से बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए निकले। वाहनों का काफिला जैसे ही हरहुआ से रिंगरोड पर पहुंचा अचानक सामने आई आल्टो गाड़ी को बचाने के लिए काफिले में आगे चल रहे वाहन चालक ने ब्रेक लगा दिया। गाड़ी के रुकते ही तेज रफ्तार से पीछे चल रहे दो वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में आल्टो कार सवार के साथ सांसद और उनके साथ के लोग भी बाल-बाल बच गए। दुर्घटना में दोनों वाहनों के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद सांसद दूसरी गाड़ी में सवार होकर एयरपोर्ट रवाना हो गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी