प्यार में धोखा खायी प्रेमी के घर पहुंची सूरत से प्रेमिका
जौनपुर,02 मई (हि.स.)। मीरगंज थाना क्षेत्र में एक गांव में प्यार में धोखा मिलने से नाराज प्रेमिका गुजरात के सूरत शहर से जौनपुर के मीरगंज थाना के एक गांव में प्रेमी के घर पहुंच गई। धोखा मिलने के बाद प्रेमिका के आखों से आंसू नहीं थम रहे थे। सूरत से आई प्रेमिका को देख प्रेमी के घर वाले कुछ नहीं बोल पाए। बेबस होकर केवल महिला को देखते रहे। वहीं प्रेमी के घर वालों ने प्रेमिका को घर में घुसने से मना कर दिया है।
गुरुवार को मीरगंज क्षेत्र के एक गांव में सूरत से पहुंची प्रेमिका ने बताया कि वह सूरत में एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। दो तीन महिना पहले इसी दौरान यहां से सूरत गए युवक से प्यार हो गया। इसके बाद शादी का प्रलोभन देकर वह शारीरिक शोषण करता रहा। प्रेमिका ने जब शादी का दबाव बनाया तो मंदिर में जाकर शादी कर ली।
प्रेमिका ने यह भी बताया कि वह काम के बहाने मुम्बई आ गया। और वहां से गांव चला आया। जिसके बाद वह खोजबीन करते मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रेमी के घर पहुंच गयी। वहीं प्रेमी और उसके परिवार के लोग कुछ भी बोलने बच रहे हैं। फिलहाल प्रेमिका का एक विडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे वह सारी घटना रो रोकर बता रही है।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक का कहना है घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है और न ही कोई महिला शिकायत लेकर आयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश/राजेश