घरेलू कनेक्शन को व्यावसायिक श्रेणी में करने पर बेसिक शिक्षा कल्याण समिति का प्रदर्शन

 


बरेली, 29 नवम्बर(हि.स.) । बेसिक शिक्षा कल्याण समिति ने स्कूलों के घरेलू कनेक्शन को व्यावसायिक श्रेणी में किये जाने कों लेकर मध्यांचल विद्युत निगम के मुख्य अभियंता को ज्ञापन सौंपा। बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के कोषाध्यक्ष मोहम्मद फराज ने कहा कि शिक्षक मानव सेवा को अंजाम दे रहे हैं उसके बावजूद बिजली विभाग स्कूल कॉलेजों को घरेलू श्रेणी में रखने की बजाए व्यवसायिक श्रेणी में रखने की बिजली विभाग तैयारी कर रहा है।

वहीं समिति के अध्यक्ष राम कृष्ण शुक्ला ने कहा स्कूलों में एलएमवीं -1 कनेक्शन पिछले कई सालों से चल रहा है। लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा बिना किसी सूचना के एलएमवीं -1 कों एलएमवीं-4 में परिवर्तित किया जा रहा है जिसको लेकर मुख्य अभियंता को शिकायत की गई है। रामकृष्ण शुक्ला नें कहा कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो इसको लेकर आंदोलन के लिए भी पदाधिकारी बाध्य होंगे।

बेसिक शिक्षा कल्याण समिति के पदाधिकारी ने मुख्य अभियंता से कक्षा एक से कक्षा 8 तक के स्कूलों में चल रहे घरेलू कनेक्शन को व्यवसायिक श्रेणी से बाहर करने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में रामकृष्ण शुक्ला, मोहम्मद फराज,अविनंदन स्नातक,मनोज मिश्रा, विवेक सक्सेना, प्रेम शंकर पटेल, संतोष यादव, विवेक शाक्य, समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन