बेनामी संपत्ति पर लगेगी रोक, आधार सत्यापन के बाद होगा बैनामा

 


- फिंगर प्रिंट का आधार में फीड नमूने से किया जाएगा मिलान, नए साल से लागू होगी सुविधा

हमीरपुर,18 जनवरी (हि.स.)। प्लाटों, जमीनों व मकानों की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़ा रोकने के लिए निबंधन विभाग बड़ा बदलाव करने जा रहा है। जिसके तहत अब क्रेता-विक्रेता के फिंगर प्रिंट का उनके आधार कार्ड के डाटा में फीड अंगुलियों के नमूने से मिलान किया जाएगा। दोनों फिंगर प्रिंट एक जैसे मिलने पर ही जमीन का बैनामा हो सकेगा। इसके लिए निबंधन कार्यालय में नई बायोमैट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। यह सुविधा जल्द लागू होने की उम्मीद है।

जिले के सदर सहित चार रजिस्ट्री कार्यालयों मौदहा, सरीला व राठ में प्रति माह करीब 1100 जमीनों के बैनामा होते हैं। रजिस्ट्री में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए शासन ने आधार डाटा से सत्यापन कराना अनिवार्य कर दिया है। अब तक रजिस्ट्रार कार्यालयों में बॉयोमीट्रिक मशीन से क्रेता-विक्रेता के अंगूठे व अंगुलियों के निशान लिए जाते हैं, लेकिन इसका आधार डाटा से मिलान नहीं किया जाता है। जिससे फर्जीवाड़ा में रोक नहीं लग पा रही है। अब नई व्यवस्था के तहत निबंधक कार्यालयों में बैनामा का सॉफ्टवेयर डिजिटल रूप से आधार से लिंकअप किया गया है। जिससे जमीन के दस्तावेजों में आधार कार्ड की जानकारी तो देनी ही होगी। साथ ही अंगुलियों के निशान लेकर इसका आधार डाटा से सत्यापन किया जाएगा।

बता दें कि आधार सत्यापन की नई व्यवस्था लागू होने से पहले अक्सर फर्जीवाड़ा की शिकायतें आती रहती थीं। जिसमें क्रेता के मरने के बाद मामला प्रकाश में आता था। उस समय जमीन मालिक कौन है, इसे साबित करना मुश्किल हो जाता था। अब नई व्यवस्था के तहत काफी हद तक इस पर रोक लगाई जा सकेगी। रविंद्र मेहता, उप निबंधक ने गुरुवार को बताया कि जमीनों के फर्जीवाड़ा पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से शासन ने यह कदम उठाया है। जिससे अब रजिस्ट्री की प्रक्रिया आधार कार्ड से अटैच हो जाएगी। जिसके लिए कवायद चल रही है। उन्होंने कहा कि नए साल से यह सुविधा सभी निबंधक कार्यालयों में शुरू हो सकती है।

ये होंगे फायदे

-कोई विक्रेता एक ही जमीन को फर्जीवाड़ा कर दो बार नहीं बेच सकेगा।

-आधार डाटा से रजिस्ट्री के लिंकअप होने से जब चाहे आधार कार्ड के डाटा से जमीन की जानकारी की जा सकेगी।

-बेनामी जमीनों की बिक्री पर भी रोक लगेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित