देव दीपावली से पूर्व चौका घाट लकड़ी मंडी से नमोघाट तक अतिक्रमण हटाया

 




वाराणसी,25 नवम्बर (हि.स.)। देव दीपावली पर्व के पूर्व शनिवार को नगर निगम प्रवर्तन दल ने नगर आयुक्त के निर्देश पर चौकाघाट लकड़ी मंडी से नमोघाट तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।

अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के नेतृत्व में जोनल अधिकारी आदमपुर जोन शिखा मौर्य ने अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ चौका घाट लकड़ी मंडी से अलईपुर, आदमपुर, गोलगड्ढा होते हुए नमो घाट तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान कर सभी दुकानदारों का सामान हटवा कर मार्ग खाली करवाया गया। साथ ही मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से मार्ग अवरुद्ध कर वेंडिंग कर रहे वेंडरों को हटाया गया। सड़कों पर गन्ना विक्रेताओं ने बेहिसाब अतिक्रमण और गंदगी फैलाया। इनके चलते सफाई व्यवस्था भी बाधित रही। इन दुकानदारों को 03 दिन पूर्व सामान हटाने के लिए निर्देशित किया गया। इसके बावजूद दुकानदारों ने गन्ना मुख्य मार्ग से नहीं हटाया। नगर निगम की टीम ने गन्ना ज़ब्त कर मार्ग को खाली करवाया। नमो घाट के मुख्य मार्ग पर अवैध रूप से गुमटी लगा कर दुकान संचालित किया जा रहा था। पूर्व में भी उन्हें दुकान हटाने के लिए निर्देशित किया गया था। फिर भी दुकानदारों ने दुकान नही हटाया।

टीम ने इलाक़ा अतिक्रमण मुक्त करवाया। इसी तरह मुख्य मार्ग पर बस चालकों ने अवैध रूप से पार्किंग बनाकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया था। टीम ने सभी बस चालकों को सख्त चेतावनी दिया कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्किंग करें। कुछ को अस्थाई अतिक्रमण करने के एवज में जुर्माना भी लगाया गया। जोनल अधिकारी दशाश्वमेघ जोन संजय तिवारी के नेतृत्व में गोदौलिया चौराहे से दशाश्वमेघ घाट तक सघन अतिक्रमण अभियान चलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित