बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू को एंटीकरप्शन टीम ने पकड़ा
May 10, 2024, 15:54 IST
संत कबीरनगर, 10 मई (हि.स.)। जनपद में एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित अध्यापक कृष्णचंद खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र के नैना झाला में नियुक्त है। वेतन बढ़ोतरी के नाम पर बाबू ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी।
पीड़ित के शिकायत पर बस्ती जनपद की एंटी करप्शन टीम मौके पर पहुंची और रिश्वत लेते आरोपी बीएसए कार्यालय का बाबू सरतेंदु कुमार को दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ खलीलाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/दीपक/बृजनंदन