ढोलक की थाप और हिंदी नाटिका की प्रस्तुति ने दर्शकों का मोहा मन
कानपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय भाषा उत्सव अभिव्यंजना के आयोजन में सोमवार को ढोलक की थाप और हिंदी का महत्व दर्शाते हुए प्रस्तुत किए नाटिका की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। यह बात चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान महाविद्यालय द्वारा भारतीय भाषा उत्सव के मौके पर अधिष्ठाता गृहविज्ञान डॉ. मुक्ता गर्ग ने कही।
उन्होंने कहा कि गृह विज्ञान महाविद्यालय की शिक्षिकाएं डॉ. जया वर्मा, डॉ. अनी बाजपेई एवं डॉ. रीमा द्वारा लोकगीत की सुंदर प्रस्तुति ढोलक और मंजीरे के थाप के साथ की गई। छात्राओं की शृंखला में शिवकांति की ढोलक की थाप ने सभी का मन मोह लिया।
सीएसए के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय की हिंदी भाषा प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ. विनीता सिंह की अध्यक्षता में हुआ। अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ. मुक्ता गर्ग द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना की सुंदर प्रस्तुति छात्र उदिता द्वारा की गई । विभिन्न भाषाओं एवं राज्यों के लोकगीत लोक नृत्य एवं नाटक का प्रदर्शन किया गया ।
छात्राओं की शृंखला में शिवकांति की ढोलक की थाप ने सभी का मन मोह लिया । हिंदी का महत्व दर्शाते हुए प्रभा, पलक, यशी, दीप्ति, अंकिता एवं रागिनी ने सुंदर नाटिका की प्रस्तुति की। समारोह में आगे दीपिका द्वारा हरियाणवी नृत्य, हिमांशी द्वारा बिहू नृत्य, अक्षिता एवं आदित्य द्वारा पंजाबी लोक नृत्य, तथा दिव्या मनुषी, अटोबी और आयशा द्वारा कुमाऊंनी नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई तथा अन्य छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का सुंदर प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन दीप्ति एवं अंशिका ने किया । कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर विनीता सिंह ने धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में डॉ. अर्चना सिंह, डॉ. रश्मि सिंह, डॉ. संगीता गुप्ता, डॉ. सर्वेश पांडे, डॉ. रितु पांडे, डॉ. सुमेधा चौधरी, डॉ. सुमायल अंजुम एवं महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्राओं ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/सियाराम