बीडीओ ने कम्प्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

 


हमीरपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों के मजदूरी की धनराशि अपने व अपनी पत्नी के खाते में भेजने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ जिलाधिकारी की सख्ती के बाद रविवार को प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।

सुमेरपुर ब्लॉक में मनरेगा पटल में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक वर्मा ने आवास लाभार्थियों के मजदूरी की धनराशि अपनी व अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर ली थी। इस मामले की शिकायत बिरखेरा गांव निवासी राजेश कुमार ने उच्च अधिकारियों से की थी। जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर डीसी मनरेगा मनोज कुमार राय ने खंड विकास अधिकारी को कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे।

लेकिन इसी बीच तत्कालीन खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव अवकाश पर चले गए। दो दिन पहले बीडीओ का चार्ज लेने वाले मौदहा के खंड विकास अधिकारी गोपाल यादव ने जिलाधिकारी की सख्ती के चलते आरोपी दीपक कुमार वर्मा के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने धारा 420, 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष रामआसरे सरोज ने रविवार को बताया कि बीडीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की विवेचना की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/बृजनंदन