अवैध कॉलोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर

 




बरेली, 17 नवम्बर (हि.स.) । शहर में बसाई जा रही है अवैध कलानियों के विरुद्ध बरेली विकास प्राधिकरण ने मोर्चा खोल दिया है। बीडीए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को उन कॉलोनीयों का ध्वस्तिकरण किया। यहां हो रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। इन कॉलोनाइजर्स को नोटिस जारी कर दस्तावेज मांगे गए थे। दस्तावेज प्राप्त न होने पर इन कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया गया।

बीडीए उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह के मुताबिक अहलादपुर पुलिस चौकी बड़ा बाईपास पर लगभग 45 बीघा क्षेत्रफल में प्रेम यादव, केपी कन्नौजिया द्वारा अम्बर ग्रीन सिटी एवं हाईवे इन्कलेव नाम से अवैध कालोनियों का निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें चहारदीवारी और सड़क का निर्माण भी कर लिया था। इसी तरह बड़ा बाईपास ग्राम अहलादपुर में सियाराम साहू (प्रधान) द्वारा कुन्ज वाटिका नाम से फेस-01, 02 एवं 03 में विभाजन करते हुए लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से कालोनियों में सीसी रोड, नाली, विद्युत पोल एवं बाउन्ड्रीवाल का निर्माण कराया गया था जिसको बुलडोजर चलाकर सभी कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान/ देश दीपक गंगवार/बृजनंदन