उप्र के बेसिक विद्यालयों में नवरात्रि की नवमी को अवकाश घोषित
Oct 10, 2024, 18:04 IST
लखनऊ, 10 अक्टूबर(हि.स.)। नवरात्र की नवमी शुक्रवार के दिन होने के कारण बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने उत्तर प्रदेश के समस्त बेसिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने उक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा से जुड़े तमाम शैक्षिक संगठनों की मांग पर नवरात्रि के नवमी को सार्वजनिक अवकाश किया गया है। इसी तरह दशहरा और उसके दूसरे दिन रविवार को भी बेसिक विद्यालय पूरी तरह से बंद रहेंगे। उन्हाेंने प्रदेश के समस्त शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को नवमी, दशहरा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र