मुरादाबाद में लगातार हाे रही बारिश से पारा गिरा, अधिकतम तापमान छह डिग्री और न्यूनतम तीन डिग्री घटा
- जनपद में बुधवार रात्रि से जारी बारिश में गली-मोहल्ले और कालोनियां पानी से लबालब
मुरादाबाद, 12 सितम्बर (हि.स.)। पीतलनगरी मुरादाबाद में बीते चार दिन से प्रतिदिन दाे से तीन घंटे की बारिश हो रही है। लेकिन बुधवार देर रात्रि से लगातार हो रही बारिश गुरुवार सुबह 11 बजे तक जारी रही। इस बारिश से जिले का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सप्ताह भर में मुरादाबाद का अधिकतम औसतन तापमान छह डिग्री और न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री घट गया है। बीते आठ से 10 घंटे की बारिश से शहर की कॉलोनियां, मोहल्ले व गलियां बरसात के पानी से लबालब भर गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पीतल नगरी में शुक्रवार और शनिवार को भी अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
मुरादाबाद में सोमवार, मंगलवार और बुधवार को प्रतिदिन दोपहर से शाम को दाे से तीन घंटे की बारिश हाे रही थी। इससे जिले में मौसम काफी सुहावना हो गया और उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल गई। वहीं बुधवार देर रात्रि एक बजे फिर बारिश शुरू हुई जो सुबह 11 तक जारी रही। रुक-रुक कर हुई आठ से 10 घंटे की बारिश से शहर में जगह-जगह काफी जलभराव हाे गया। जिससे स्कूल आने जाने वाले बच्चों और लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हुईं।
राजकीय इंटर कॉलेज में बनी मौसम प्रयोगशाला के प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि मुरादाबाद में आज रात तक रुक-रुक कर बारिश हाेगी और शुक्रवार व शनिवार को भी अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल