बरेली कॉलेज में दूसरे दिन जारी रही परीक्षाएं

 






बरेली, 29 दिसम्बर (हि.स.) । स्नातक स्तर की परीक्षाओं के दूसरे दिन तीन पालियों में परीक्षा हुई। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा बीते गुरूवार से शुरू हो गईं। अब 30 जनवरी तक लगातार परीक्षा होगी। इस दौरान कोई अवकाश भी नहीं होगा। वहीं आज पहली पाली की परीक्षा में एजुकेशन में 56 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

द्वितीय पाली में 470 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं शाम की पाली में अरबी की परीक्षा में लगभग आठ छात्र शामिल हुए। चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर आलोक खरे ने बताया परीक्षा में प्रतिदिन चेकिंग की जा रही है। चेकिंग के दौरान एक छात्र के पास नकल सामग्री थी जिसके बाद छात्र से नकल सामग्री बरामद कर ली हैं।इसके अलावा परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन