बाराबंकी टिकरा उस्मा की टीम ने सुल्तानपुर को हरा कर जीता फाइनल मैच
बाराबंकी 26 अक्टूबर (हि.स.)।देवा महोत्सव में दो दिनों से चल रही राज्य स्तरीय बाॅलीबाल खेल प्रतियोगिता में शुक्रवार को सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेले गए, जिसमें फाइनल मैच सुल्तानपुर और टिकरा उस्मा बाराबंकी के बीच हुआ। फाइनल मैच काफी रोचक रहा। इसमें टिकरा उस्मा ने सुल्तानपुर को हरा कर जीत हासिल की।
वाॅलीबाल प्रतियोगिता में 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। आयोजन समिति के सचिव एवं देवा मेला कमेटी के सदस्य फ़वाद क़िदवाई इमरान क़िदवाई, ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उपस्थित लोगों में चौधरी अशीरउद्दीन अशरफ,मेहबूब क़िदवाई, डॉ फर्रुख क़िदवाई,वाॅलीबाल संघ के जिला सचिव पवन सिंह, चौधरी शोएब अहमद,अफ्फान क़िदवाई,शिवशंकर वर्मा,अमिर क़िदवाई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी