जीवन में अर्थ का संचार करेगा बरगद अमृत संगठन : शाही
देवरिया, 06 अक्टूबर (हि.स.)। विकसित देवरिया और कुशीनगर के संकल्पों को पूरा करने के लिए सदर सांसद शशांक मणि ने एक नई पहल की शुरुआत की है। जनपद देवरिया-कुशीनगर के 1050 गांवों को समृद्ध बनाने के लिए एक सामाजिक ‘बरगद अमृत संगठन’ का गठन किया गया है।
रविवार को बरगद अमृत सगंठन का शुभारम्भ स्वावलम्बी भारत अभियान के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अपने पूर्वांचल की पहचान को पूरे देश दुनिया में ले जाने और हर व्यक्ति के जीवन में ‘अर्थ’ के संचार के लिए बरगद अमृत संगठन का गठन किया है।
इस संगठन के सदस्य गांव-गांव में प्राकृतिक अर्थ, भौतिक अर्थ और सांस्कृतिक अर्थ के माध्यम से लोगों को जागरुक करेंगे। साथ ही अपने क्षेत्र की मानव क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे। संगठन के संस्थापक सदर सांसद शशांक मणि ने कहा कि बरगद अमृत संगठन के शुभारम्भ के साथ ही रविवार को जागृति उद्यम केंद्र का पूर्वांचल के चार और जिलों का विस्तार हुआ। जागृति उद्यम केंद्र देवरिया, कुशीनगर और गोरखपुर के साथ अब मऊ, बलिया, संतकबीरनगर और महराजगंज में भी उद्यमिता को बढ़ाने का संकल्प लिया हैं। इसके साथ ही आज श्री मणि ने उद्यमिता पर राष्ट्रव्यापी कानून बनाने के लिए उद्यमिता बिल बनाने की बात कही।
उन्होंने कहा कि वो एक बिल का प्रारुप तैयार कर रहें हैं। कार्यक्रम में आई जनता के बीच वी मणि ने एक छोटा सा प्रारुप भी रखा और लोगों से इस बिल पर सुझाव भी मांगे। इन तीनों कार्यक्रमों के माध्यम से सांसद ने देवरिया-कुशीनगर समेत पूर्वांचल में उद्यमिता की अलख जगाने की बात कही। इस दौरान राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल, सतीश , विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, पूर्व विधायक नंद किशोर मिश्रा, कुशीनगर के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, ईश्वरचंद जायसवाल, जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, विजय पटेल, निशिरंजन तिवारी, दुर्गेश नाथ त्रिपाठी, मनीष मल्ल, नरेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक