सड़क हादसे में बैंक मैनेजर और कैशियर की मौत
नोएडा, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद नाेएडा के थाना जेवर क्षेत्र के खुर्जा रोड पर गांव नीमका खाजपुर पुल के पास शुक्रवार को सड़क हादसे में बाइक सवार एक बैंक के सहायक प्रबंधक और कैशियर की मौत हो गई। उनकी बाइक में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपित चालक को हिरासत में ले लिया है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि नोएडा के सेक्टर-12 निवासी 31 वर्षीय हिमांशु अग्निहोत्री और हरियाणा के सोनीपत जिले के अशोक नगर निवासी 26 वर्षीय गौरव छाबड़ा जेवर कस्बे में किराये के मकान में रहते थे। दोनों जेवर के थोरा गांव स्थित एक निजी बैंक की शाखा में कार्यरत थे।
हिमांशु सहायक प्रबंधक और गौरव कैशियर के पद पर कार्यरत थे। रोजाना की तरह दोनों शुक्रवार को अपनी बाइक पर सवार होकर जेवर से बैंक जा रहे थे। जब ये नीमका खाजपुर गांव के पुल के पास पहुंचे, तो तेज रफ्तार कार ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जेवर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हिमांशु अग्निहोत्री और गौरव छाबड़ा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपित कार चालक रबूपुरा के नगला शाहपुर गांव निवासी विशाल सिंह को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जेवर के प्रभारी ने बताया कि बाइक सवार हिमांशु और गौरव ने हेलमेट नहीं पहना था। यदि दोनों के पास हेलमेट होता तो दोनों की जान बच सकती थी। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार की टक्कर की वजह से दोनों बाइक से ऊपर उछले और सड़क पर जाकर गिरे। इसके बाद दोनों के सिर में गंभीर चोटें लगीं। सिर की चोट की वजह से दोनों की मौत हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी