बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन

 


लखनऊ,27 दिसम्बर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार, हिंसा और धार्मिक उत्पीड़न के विरोध में शनिवार को लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने लोगों ने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे जुल्म और ज़्यादतियों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस दौरान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मो. यूनुस का पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर मानवाधिकारों की रक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की। लखनऊ में अशफ़ाक उल्ला खान के नेतृत्व में एक जोरदार और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया।

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अशफ़ाक उल्ला खान ने कहा कि बांग्लादेश में जिस प्रकार से हिन्दुओं को निशाना बनाया जा रहा है, वह मानवता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। वक्ताओं ने यह भी मांग उठाई कि बांग्लादेश के मोहम्मद युनुस को 2006 में मिला नोबेल शांति पुरस्कार वापस लिया जाए, क्योंकि किसी भी प्रकार का सम्मान उस स्थिति में उचित नहीं ठहराया जा सकता, जब किसी देश में अल्पसंख्यकों के अधिकार सुरक्षित न हों।

कार्यक्रम के दौरान यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि भारत की जनता धर्म, जाति और समुदाय से ऊपर उठकर अन्याय के खिलाफ एकजुट है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन