बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में विद्यार्थी परिषद ने फूंका पुतला

 




- अत्याचार करने वालों को बांग्लादेश सरकार दे रही है संरक्षण

सीतापुर , 22 दिसंबर (हि.स.)। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध लगातार हो रही हिंसा और अत्याचार के विरोध में अभाविप ने सोमवार की शाम नगर के अटल चौक पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर रोष प्रकट किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की।

विभाग संयोजक अमन शांडिल्य ने बताया कि धार्मिक स्वतंत्रता कोई विकल्प नहीं, यह हर व्यक्ति का मूल अधिकार है। विद्यार्थी परिषद यह मांग करती हैं कि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे । उन्होंने बताया कि बांग्लादेश में पिछले वर्षों से निरंतर हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ी है। हिंदुओं पर अत्याचार करने वालों को बांग्लादेश सरकार का खुला संरक्षण व समर्थन प्राप्त है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि भारत सरकार जोरदार तरीके से अपना विरोध दर्ज कराए। पुतला दहन के मौके पर तहसील संयोजक मानस त्रिपाठी , नगर मंत्री अनुराग मिश्रा , ऐश्वर्य , सचिन , कार्तिक , विकास वर्मा , दीपक , आयुष मिश्रा , तेजस , अभिनव , पुनीत , अंशुल , अमन निषाद एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma