बंगलादेश में हिन्दुओं और मन्दिरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो : श्याम कृष्ण रस्तौगी
मुरादाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय पुजारी परिषद के तत्वावधान में संस्थापक श्याम कृष्ण रस्तौगी के नेतृत्व में शुक्रवार को जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर बांग्लादेश में हो रही हिंदूओं की हत्याएं और वहां के मंदिरों में लूटपाट और मूर्तियों को खंडित करने के विरोध में ज्ञापन दिया। श्याम कृष्ण रस्तौगी ने प्रधानमंत्री से मांग की कि भारत सरकार बंगलादेश के मामले में तुरंत हस्तक्षेप कर हिंदूओं और मन्दिरों सुरक्षा सुनिश्चित करें।
ज्ञापन में देने वालों में अहिप के क्षेत्रीय महामंत्री मनोज व्यास, काली माता मंदिर के महन्त राम गिरी, महाकालेश्वर धाम के पीठाधीश्वर स्वामी संजय नन्द गिरी जी, महंत राजू, आचार्य कामेश्वर मिश्रा, राकेश अत्रि, पुजारी महेंद्र सिंह पुजारी भरत, श्याम शुक्ला, हरे कृष्ण दूबे, पंडित सतीश चंद्र त्रिपाठी, आचार्य भूदेव शर्मा, गगन शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, पुजारी विशाल शर्मा, अंकित शर्मा आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव