कड़ी सुरक्षा के बीच बनारस बार का हुआ चुनाव, मतगणना शनिवार को
—5041 अधिवक्ता मतदाताओं में 3799 ने मत डाला, एल्डर कमेटी की देखरेख में हुआ मतदान
वाराणसी, 22 दिसम्बर (हि.स.)। बनारस बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्वांह 10 से शाम चार बजे के बीच मतदान प्रक्रिया पूरी हुई। मतदान में 5041 अधिवक्ता मतदाताओं में 3799 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एल्डर कमेटी की देख-रेख में मतगणना शनिवार को सुबह आठ बजे से होगी।
सुबह दस बजे शुरू हुई मतदान की गति शुरूआती दौर में बेहद धीमी रही। सुबह पहले घंटे मे 313, दूसरे घंटे मे 785 मत पड़े। इस दौरान एक मतदाता द्वारा मतपत्र का फोटो लेने पर उसके मतपत्र को एल्डर कमेटी ने निरस्त कर दिया। चुनाव में एल्डर कमेटी की देख-रेख में 75 अधिवक्ताओं को मतदान कराने के लिए लगाया गया। एल्डर कमेटी के अनुसार 13 पदों पर मतदान हुआ। मतदान के लिए 17 टेबल और 65 बूथ बनाए गए थे। 1 से 11 संख्या तक के टेबल आजीवन सदस्य व 12 से 17 टेबल संख्या साधारण सदस्य के लिए बने थे। बनारस बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष अशफाक अहमद के नेतृत्व में क्षत्रधारी सिंह, राधेमोहन त्रिपाठी, अवधेश कुशवाहा व धर्मेंद्र नाथ शर्मा चुनाव करायेंगे। पर्यवेक्षक दीनानाथ सिंह, राधेश्याम चौबे, सौरभ श्रीवास्तव और ओम शंकर श्रीवास्तव बनाए गए हैं।
चुनाव में 13 पदों पर 36 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार दूबे, अरविंद कुमार राय, अवधेश सिंह, मीरा यादव, नित्यानंद राय, सतीश कुमार तिवारी और सत्येन्द्र कुमार सिन्हा के बीच मुकाबला है। इसी तरह वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर कृष्णकांत दीक्षित, नियाजुद्दीन, ओम प्रकाश, राजेश कुमार सिंह बब्बू और राजेश कुमार श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश कुमार, राघवेंद्र नारायण दूबे, संतोष कुमार चौधरी और स्वतंत्र जायसवाल के बीच टक्कर है। महामंत्री पद पर अभिषेक कुमार राय, कमलेश सिंह यादव, पंकज प्रकाश पांडेय, शशांक कुमार श्रीवास्तव और सुधांशु मिश्र,कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप कुमार श्रीवास्तव, प्रेम शंकर चौहान और विनय कुमार जायसवाल के बीच टक्कर है।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/विद्याकांत