तेज रफ्तार बोलेरो पेड़ से टकराई, एक की मौत, 11 घायल
बलरामपुर,12 अप्रैल(हि.स.)। जिले के कोतवाली कोइलाबास-तुलसीपुर सड़क मार्ग पर जरवा के निकट तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि चार बच्चों सहित 11 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अस्पताल पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के भुसैलवा वा सौनईची ग्राम के लोग बोलेरो बुक कराकर कोइलाबास नेपाल घूमने गये थे। वापस लौटते समय बोलेरो जरवा कोतवाली व एसएसबी कैंप के बीच अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई गई। जिसमें गैसड़ी निवासी चालक चंदन की मौत हो गई है।
इस हादसे में भुसैलवा निवासी अफजल (12), जुबैदा(31) , मीना (18), रफीकुल (22), सीमा (8), असलम (13), असरफ (11), हसीना (18) सहित 11 लोग घायल हो गए हैं। जिनमें सात लोगों को स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर लाया गया तथा अन्य लोगों को प्राइवेट अस्पताल में परिजन ले गये। मौके पर पहुंचे तुलसीपुर पुलिस क्षेत्राधिकार राघवेंद्र सिंह ने बताया कि घटना को लेकर आवश्यक निर्देश पुलिस को दिया गया है, घटना को लेकर परिजनों से अन्य जानकारी ली जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/राजेश