यात्रियों से भारी रोडवेज बस बलरामपुर में पुल से नीचे गिरी, 30 अधिक सवारियां घायल

 






बलरामपुर,15 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में यात्रियों से भरी रोडवेज बस एनएच 730 पर महराजगंज तराई थाना क्षेत्र के लौकहवा के पास शुक्रवार को पुल का रेलिंग तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई। इस हादसे में बस में सवार 30 से अधिक सवारियां घायल हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस व ग्रामीणों ने घायलों को बस से निकालते हुए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाते हुए राहत कार्य कराने में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक कैसरबाग लखनऊ से तुलसीपुर बढ़नी जा रही रोडवेज बस आज सुबह तकरीबन 05.30 बजे लौकहवा के पास अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। इस हादसे में बस में सवार 36 से अधिक यात्री सवारियों में चीख-पुकार मच गई। पुल से नीचे गिरी बस क्षतिग्रस्त हो गई और घायलों को एम्बुलेंस से ज़िला मेमोरियल अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर में इलाज के लिए पहुंचाया गया। घटना स्थल पर पुलिस ने राहत कार्य कराया और घायलों को बेहतर उपचार की व्यवस्था कराई। स्थानीय थाना पुलिस के मुताबिक इस हादसे में बस में सवार 30 यात्री से अधिक घायल हुए हैं, उन सभी का उपचार अस्पताल में जारी है। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का पता लगाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/मोहित