देवीपाटन शक्तिपीठ 51 सौ मिट्टी के दीपकों से जगमगायेगा

 


बलरामपुर,10 नवम्बर(हि.स.)। दीपावली पर्व पर शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में मिट्टी के 5100 दीये जलाए जाएंगे, जिसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है। देवीपाटन मंदिर द्वारा मिट्टी के दिए जलाने की अपील की गई।

शक्तिपीठ मंदिर देवीपाटन में इस वर्ष भी मिट्टी के दीए जलाने की तैयारी की जा रही है। मंदिर परिसर मिट्टी के दीयों से जगमगायेगा। शक्तिपीठ पर दीपक जलाने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु भी मंदिर पहुंचते है। दीपावली के दिन पीठाधीश्वर के द्वारा बच्चों में मिष्ठान व फुलझड़ी का वितरण भी कराया जाएगा।

देवीपाटन पीठाधीश्वर मिथलेश नाथ योगी ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को विभिन्न ढंग से सजाया जाएगा। वही मिट्टी के 51 सौ दीपक जलायें जायेंगे। पीठाधीश्वर ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि मिट्टी के दीये लोग जलाएं, जिससे इसके रोजगार से जुड़े लोग भी दीपावली पर्व की खुशियां मनाएं और स्वरोजगार को बढ़ावा मिले।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रभाकर/दीपक/बृजनंदन