नामांकन सभा में भीड़ देख भावुक हुए भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर
बलिया, 10 मई (हि. स.)। बलिया संसदीय क्षेत्र से शुक्रवार को नामांकन करने के लिए जिला मुख्यालय पहुंचे भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर भावुक हो गए। अपने पिता पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के बाद मिल रहे समर्थन को देख उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े।
सत्रह सालों में पहली बार भृगु बाबा का नारा लगाया है। क्योंकि मुझे लग रहा है कि बलिया ने मुझे सच में प्यार दिया है। भावुक होकर कहा, पिता जी के बाद जो स्नेह मिला है आभार प्रकट करता हूं। इतना स्नेह मिलेगा, मैं सोचा भी नहीं था। पिता जी का आशीर्वाद जरूर मिला है, लेकिन मैं जो कुछ भी हूं, जनता ने बनाया है। 2007 के नीरज को याद करता हूं तो यह सोचता हूं कि आप नहीं होते तो ये नीरज कहां होता। मुझे खुशी इस बात है कि आज नामांकन के दिन भगवान परशुराम की जयंती है। बोले, इस देश के भविष्य के लिए मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं। नामांकन सभा के बाद नीरज शेखर जिलाधिकारी कार्यालय के लिए जुलूस की शक्ल में रथ से रवाना हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज
/बृजनंदन