लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने आ रहे सुरक्षाबलों पर बरसाए गए फूल
बलिया, 26 मई (हि.स.)। जिले में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रीय सुरक्षाबलों का आना शुरू हो गया है। रविवार को जिले में आए केन्द्रीय सुरक्षाबलों की टुकड़ी का स्वागत अनोखे ढंग से किया गया। पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा की पहल पर बच्चों ने फूल बरसाए।
केन्द्रीय सशस्त्र सुरक्षाबल जिले में आने लगे हैं। जिन्हें विद्यालयों में ठहराया जा रहा है। रविवार को जैसे ही जवान विद्यालयों में पहुंचे, विद्यालयों के प्रबंधन और बच्चों द्वारा फूल और माला से स्वागत किया गया। यह देख जवान अभिभूत नजर आए। यही नहीं सुरक्षाबलों के ठहरने वाले स्थानों से संबंधित थाना प्रभारी द्वारा भी फूल माला व गुलदस्ता लेकर खड़े थे। इसके साथ ही पुलिस व केंद्रीय बलों के ठहरने वाले स्थानों में संबंधित थाना प्रभारी एवं लाइजनिंग आफिसर द्वारा पंखा, लाइट, पानी, जनरेटर, साफ-सफाई आदि सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर किसी भी समस्या का तत्काल निवारण किये जाने का आश्वासन दिया गया। विद्यालयों के प्रबंधन और बच्चों द्वारा भी उल्लास से उनका स्वागत किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज
/राजेश