बलिया में दिवाली से पहले रसोइयों के मानदेय का होगा भुगतान
बलिया, 07 नवम्बर (हि. स.)। लंबे समय से मानदेय की प्रतीक्षा कर रहीं रसोइयों के लिए खुशखबरी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने आगामी त्योहारों की देखते हुए रसोईयों का मानदेय तत्काल भुगतान करने के लिए एमडीएम के जिला समन्वयक अजीत कुमार पाठक को पत्र जारी किया है।
जिले में रसोइयों का मानदेय काफी समय से नहीं मिला है। रसोइयों ने इसके लिए बीएसए से गुहार लगाई थी। रसोइयों को दिवाली से पूर्व मानदेय मिलने का रास्ता साफ होता दिख रहा है। इसके लिए बीएसए ने खुद पहल की है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने रसोईयों के मानदेय भुगतान के लिए एमडीएम समन्वयक को आठ नवम्बर को दोपहर दो बजे तक पत्रावली प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। बीएसए ने कहा कि रसोइयों के मानदेय से सम्बंधित पत्रावली जिलाधिकारी से अनुमोदित कराकर त्योहारों के पहले मानदेय का भुगतान कराने का प्रयास किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/राजेश