परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परखी ददरी मेले की तैयारियां
बलिया, 20 नवम्बर (हि. स.)। महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनि की स्मृति में लगने वाले ऐतिहासिक ददरी मेला का कलेवर इस बार बदला नजर आएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सोमवार की शाम को निरीक्षण कर ददरी मेला की तैयारियों का जायजा लिया।
नगरपालिका परिषद के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल के साथ मंत्री ने पूरे मेले का भ्रमण कर तैयारियों की स्थिति को देखा और आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री ने मेले में आने वाले लोगों की समुचित व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर स्नान पर्व की तैयारियों के बारे में भी जाना और आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि स्नान पर्व में होने वाली भीड़ को देखते हुए हर स्तर पर तैयारी होनी चाहिए। लोगों की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं होनी चाहिए। कहा इसमें थोडी सी भी लापरवाही अक्षम्य होगी। इस दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने मेले में आए व्यापारियों से वार्ता कर उनसे सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। कई व्यापारियों ने कुछ आवश्यक सुझाव दिए जिसे तत्काल दूर कराने के आश्वासन दिए।
मंत्री ने कहा कि नगरपालिका के चेयरमैन संत कुमार गुप्ता के विशेष प्रयास से इस बार मेला काफी बेहतर लगने जा रहा है। इसमें चेयरमैन के अथक प्रयास से इस बार मेले में लोगों को कई नई चीजों को देखने को मिलेगा। इस बार मेला पिछले वर्षों की अपेक्षा और भी भव्य होगा। मेले में आने वाले व्यापारियों व लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि होगी। इस दौरान भाजपा के अरुण सिंह बंटू, संतोष सिंह, कमलेश सिंह, बब्बन सिंह रघुवंशी, आदर्श सिंह आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/बृजनंदन