बलिया में एके 47 रायफल के कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद, दो भाई गिरफ्तार
बलिया, 11 अगस्त (हि.स.)। बलिया में दो थानों की संयुक्त पुलिस फोर्स ने गड़वार थाना के हजौली में दबिश देकर प्रतिबंधित एके 47 रायफल के जिंदा कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। पुलिस ने दो असलहा तस्करों को उनके घर से ही गिरफ्तार भी कर लिया। इनके सरगना की तलाश में पुलिस जुट गई है।
सीओ सिटी गौरव शर्मा ने कहा कि फेफना व गड़वार थाने के पुलिस बल ने हस्त निर्मित अवैध असलहों के साथ दो शातिर असलहा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। गड़वार थाने के प्रभारी निरीक्षक मूलचन्द चौरसिया व फेफना के प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सरोज ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। जिसमें गड़वार थाने के हजौली निवासी बसावन सिंह के दो पुत्रों डब्लू सिंह उर्फ विनय सिंह व बबलू सिंह को रविवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा कि दोनों भाइयों के कब्जे से कब्जे से एक नाइन एमएम पिस्टल, दो हस्तनिर्मित पिस्टल, एक हस्तनिर्मित रिवाल्वर, 315 बोर का एक कट्टा, एक हस्तनिर्मित 303 बोर की रायफल, नाइन एमएम बोर का एक जिन्दा व दो खोखा कारतूस, पाइंट 32 बोर के छह जिन्दा कारतूस, 315 बोर के तीन जिन्दा कारतूस व प्रतिबंधित एके 47 रायफल का एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। दोनों के विरूद्ध गड़वार थाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी ने आगे कहा कि गिरफ्तार डब्लू सिंह उर्फ विनय सिंह का आपराधिक इतिहास भी है। पुलिस इनके गिरोह के सरगना का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश