बलिया : छठ पूजा की तैयारियां पूर्ण, नहाय-खाय के साथ शुरू होगा व्रत

 


- छठ पूजा की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने महावीर घाट का किया निरीक्षण

बलिया, 17 नवंबर (हि.स.)। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नहाय खाय के साथ शुक्रवार को शुरू होगा। छठ पूजा को लेकर शहर से लेकर गांव तक घाटों के बनाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिला प्रशासन तैयारियों को लेकर एलर्ट है।

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने महावीर घाट पहुंचे थे। उन्होंने छठ घाटों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने महावीर घाट पर स्थानीय लोगों से बातचीत कर छठ पूजा के बारे में जानकारी ली। बातचीत के दौरान वहां के लोगों ने बताया कि सबसे ज्यादा भीड़ इसी घाट पर होती है। समिति के सदस्यों ने जिलाधिकारी से महावीर घाट पर मिट्टी गिराने और साफ-सफाई का आग्रह किया।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका के सहायक अभियंता को मिट्टी डलवाने का काम शुरू करने और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से रोलर के द्वारा मिट्टी को दबाकर समतलीकरण कराने को कहा। साफ-सफाई के एसडीएम सदर को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सीआरओ त्रिभुवन और एसडीएम सदर आत्रेय मिश्र मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज/मोहित