भाजपा का सदस्यता अभियान वैचारिक और भावनात्मक आंदोलन : दयाशंकर सिंह

 


बलिया, 03 सितंबर (हि.स.)।

जिले भर में भाजपा का सदस्यता अभियान पहले ही दिन से गति पकड़ चुका है। भाजपा के छोटे-बड़े नेता लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। बलिया नगर से विधायक व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने लोगों से देशहित में भाजपा से जुड़ने की अपील की है।

उन्होंने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि हमारे लिए सदस्यता यानी अपने देशहित में समर्पित भाजपा परिवार का विस्तार है। हमारे परिवार में अगर किसी का जन्म होता है तो खुशी होती है। हमारे परिवार में शादी करके कोई बहू आती है तो परिवार के विस्तार का जो आनंद होता है वैसा ही आनंद बीजेपी में जब कोई नया सदस्य बनता है तो मिलता है। उन्होंने कहा कि लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं तो परिवार के विस्तार का आनंद महसूस हो रहा है। इसलिए विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भाजपा का सदस्यता अभियान आंकड़ों का खेल मात्र नहीं है। यह सदस्यता अभियान पूर्णरूप से वैचारिक और भावनात्मक आंदोलन भी है।

परिवहन मंत्री ने अपील करते हुए कहा कि आइए इस आंदोलन से जुड़कर विकसित भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने में सहभागी बनें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी