गड़हा महोत्सव : 27 जनवरी को भरौली में होगा सितारों का जमघट
- भोजपुरी के पवार स्टार पवन सिंह समेत दिग्गज कलाकार बिखेरेंगे जलवा
बलिया, 25 जनवरी (हि.स.)। स्व. हरिशंकर राय की स्मृति में आयोजित होने वाले गड़हा महोत्सव में 27 जनवरी को सितारों का जमघट होगा। पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी व भोजपुरी गायक गोपाल राय में गुरुवार को संयुक्त प्रेसवार्ता में बताया कि गड़हा महोत्सव में सामूहिक विवाह भी होगा। जिसमें 21 कन्याओं की शादी होगी।
उन्होंने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालू दोपहर 11 बजे भरौली गोलंबर के पास विशाल मैदान में करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चैबे, प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री गिरीश यादव, मंत्री दानिश आजाद, सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर मौजूद रहेंगे। बताया कि 26 जनवरी को महोत्सव के लिए भूमि पूजन होगा। हल्दी की रस्म भी 26 को ही होगी।
विवाह संग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी कलाकार पवन सिंह, भरत शर्मा व्यास, गोलू राजा, आलोक कुमार, देव सिंह, सन्नी पाण्डेय, गुंजन सिंह, अवधेश मिश्रा, अजीत आनंद, डिम्पल सिंह, अनुपमा यादव, आस्था सिंह, शिवानी सिंह के साथ ही कई नवोदित कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।
इस दौरान गड़हा विकास मंच की तरफ से गहड़ा क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। महोत्सव में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए पूरे मैदान को बैरिकेड किया जा रहा है। सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध के लिए जिला प्रशासन से वार्ता हुई है। इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रमणि राय, गोपाल राय, बिजेन्द्र राय, रियाजुद्दीन राजू आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/एन पंकज /राजेश