जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले को लेकर बजरंग दल ने किया विरोध प्रदर्शन
Jun 12, 2024, 20:37 IST
जालौन, 12 जून (हि.स.)। बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय उरई पर एकत्रित होकर जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले का विरोध किया और आतंकवाद का पुतला फूंका। इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
बता दें कि, वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले का विरोध किया गया। इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। बजरंग दल के जिला संयोजक अखिलेश डीहा ने कहा कि आतंकी हमले से पूरा देश आहत है। बजरंग दल इस कृत्य की निंदा करता है और केंद्र सरकार से कड़ी कार्यवाही करने की मांग करता है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/विद्याकांत