चाैदह अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस मनाएगा बजरंग दल

 


मीरजापुर, 10 अगस्त (हि.स.)। बजरंग दल मीरजापुर नगर प्रखंड की ओर से चाैदह अगस्त की रात दस बजे संकटमोचन मंदिर चौराहा पर अखंड भारत संकल्प दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत अखण्ड भारत दीपोत्सव व सामूहिक वन्देमातरम गीत कार्यक्रम प्रायोजित किया गया है। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मीरजापुर नगर प्रखंड की बैठक शनिवार को जिला कार्यालय इम्लहानाथ मंदिर, दक्षिण फाटक पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष राजमहेश्वरी ने संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रम अखण्ड भारत संकल्प दिवस, स्थापना दिवस के संदर्भ में रूपरेखा तैयार की। विभाग संगठन मंत्री अमित का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

बैठक में मीरजापुर नगर प्रखंड समिति के नवीन दायित्ववान पदाधिकारियों की घोषणा हुई। नगर अध्यक्ष राज माहेश्वरी, नगर उपाध्यक्ष रूप नारायण अग्रहरि व राहुल चंद जैन, नगर मंत्री बृजेश ऊमर, नगर सह मंत्री शोभित पाल व आशीष तिवारी, नगर संयोजक चन्द्रप्रकाश शर्मा, सह संयोजक रितेश गुप्ता व श्याम सोनी, दुर्गावाहिनी संयोजिका सिमरन, मातृशक्ति संयोजिका शशि तिवारी, समरसता प्रमुख शेखर केशरवानी एवं गौ रक्षा प्रमुख विशाल गुप्ता को मनोनीत किया गया। इस दौरान विधि प्रकोष्ठ मीरजापुर व सोनभद्र के पालक अमरेश, बजरंग दल जिला सहसंयोजक पवन व अशोक समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव