बजरंग दल का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण 13 मई से

 


मीरजापुर, 06 मई (हि.स.)। बजरंग दल काशी प्रांत का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग प्रयागराज विभाग के कौशांबी जिले में 13 से 20 जून तक होगा। प्रशिक्षण वर्ग में भाग लेने वाले कार्यकर्ता तत्काल अपना पंजीकरण कराएं।

विंध्याचल विभाग काशी प्रांत बजरंग दल के जिला सह संयोजक अशोक सिंह ने बताया कि बजरंग दल काशी प्रांत का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग प्रयागराज विभाग के कौशांबी जनपद में 13 से आरम्भ होगा। इस प्रशिक्षण में वर्ग व गणवेश शुल्क जमा कर अपने प्रखंडों का नाम, अपना दायित्व सहित पता एवं मोबाइल नंबर बता कर पंजीकरण करा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश