अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह का एसपी अरूण कुमार सिंह ने किया खुलासा

 


चित्रकूट, 31 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ को जारी अभियान में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ सिटी हर्ष पांडेय की देखरेख में कर्वी कोतवाल अजीत कुमार पाण्डेय की अगुवाई में पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का खुलासा कर चार चाेर के कब्जे से चोरी की चार बाइकों समेत दबोचा है।

बुधवार को पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली में तैनात दरोगा अनिल कुमार गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली कि चार चोर हनुमान धारा की ओर से देवांगना की ओर चोरी की बाइकें लेकर आ रहे हैं। दरोगा की टीम ने देवांगना घाटी से चारों को दबोच लिया। इनके कब्जे से चार मोटर बाइकें बरामद की। बरामद मोटर बाइकों के बाबत पूछताछ में बताया कि चारों कर्वी में किराये के घर में रहते हैं। गिरोह बनाकर जिला व सीमावर्ती जिलों में भीड़-भाड़ के स्थानों से मोटरबाइकों को चोरी कर बेंच देते हैं।

बरामदगी पर धारायें बढाई। दबोचे चोरों में रोहित कुमार पुत्र देवीदयाल निवासी मसनी पुरवा मजरा भौंरी थाना रैपुरा, प्रियांश यादव पुत्र रामदत्त यादव निवासी अरवारा, सुधीर पटेल पुत्र संतोष पटेल निवासी लालपुर पुरैनिया थाना कालिंजर जिला बांदा व नर्मदा प्रसाद पुत्र लल्लू राजपूत निवासी गजहा मजरा ऐंचवारा थाना बहिलपुरवा हैं। टीम में दरोगा अनिल कुमार गुप्ता, सिपाही कुलदीप द्विवेदी, पियूष शरण श्रीवास्तव, रोहित यादव व धीरेंद्र किशोर शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार /रतन/बृजनंदन