सपा की अखिलेश सरकार ने दलितों का किया भारी नुकसान : विश्वनाथ पाल

 


--बसपा की नीतियों को जन जन तक पहुंचाएंगे बसपा कैडर

प्रयागराज, 24 नवम्बर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने तेलियरगंज स्थित अम्बेडकर पार्क में बसपा कैडरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी और बहनजी की नीतियां सर्वसमाज के लिये हितकर है। जिसे जन-जन तक पहुंचाने का कार्य बसपा कैडर को करना है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा ने बहुजन समाज पार्टी का बहुत अधिक नुकसान किया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता।

बसपा अध्यक्ष ने कैडर कैम्प को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा ने मायावती के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में जिसके समर्थन से सरकार बनाई थी, समर्थन देने वाली पार्टियां बसपा के जन कल्याणकारी नितियों से घबरा गई और समर्थन वापस लेकर जनता के साथ विश्वासघात किया। पूर्व में बसपा सरकार का समर्थन वापस लेनी वाली पार्टियों का जनता ने सबक सिखाया। पूर्ण बहुमत की सरकार बनते ही बहन मायावती के नेतृत्व की सरकार ने बैकलॉग, नौकरियों के पदोन्नति में आरक्षण, ठेकेदारी में आरक्षण, स्कूल, कालेज, इंजीनियरिंग और मेडिकल कालेज खोलकर जनकल्याणकारी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि बहनजी के कार्यकाल को आज भी सुशासन के रूप में जाना जाता है, जिसे प्रदेश की जनता आज भी याद कर रही है।

बसपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2012 में अपनी सरकार में सपा ने दलितों के अधिकारियों को पदावनत किया। अखिलेश यादव के इशारे पर सपा सांसद से पदोन्नति में आरक्षण का बिल फड़वाया, ठीकेदारी में आरक्षण समाप्त किया। इतना ही नहीं बहुजन महापुरुषों के नाम पर रखे जिलों के नाम को बदल दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनो एक ही सिक्के के दो पहलू है। चुनावी समय मे इन्हें दलित और दलित बस्तियां याद आती है। इस अवसर पर प्रभारियों में अशोक गौतम, डॉ एसपी सिद्धार्थ, अभिषेक गौतम, घनश्याम पटेल, संजय गोस्वामी, विजय सरोज, अतुल कुमार टीटू, साबिर सिद्दीकी, चिंतामणि वर्मा, रामबृज गौतम, प्रेम चन्द्र निर्मल, अमर नाथ निडर, योगेश्वर कान्त, शेखू, रसीद, प्रभु पासी, बच्चा कुशवाहा, कमलेश, कामू सोनकर, विनय पासी, शीलू शुक्ला, अनिरुद्ध आजाद के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण