बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने बाबा विश्वनाथ के दर पर टेका मत्था

 




वाराणसी, 27 सितम्बर (हि.स.)। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शुक्रवार को काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दरबार में मंदिर के अर्चक पं. श्रीकांत मिश्र और अन्य पुजारियों के मंत्रोच्चार के बीच बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर ने बाबा के पावन ज्योर्तिलिंग का अभिषेक कर विधिवत दर्शन पूजन किया। इसके पहले बाबा के मंगला आरती में भी पूरे श्रद्धा के साथ शामिल हुए। मंदिर में दर्शन पूजन कर निकल रहे बागेश्वर धाम सरकार को देख शिवभक्तों ने हर-हर महादेव का उद्घोष किया तो संत ने भी जवाब में हर-हर महादेव का उद्घोष किया। गुरुवार को अलसुबह ही अपने शिष्य के घर पहुंचे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीरजापुर चुनार स्थित सक्तेशगढ़ आश्रम में अड़गड़ानंद महाराज से भी आर्शीवाद लिया था। इसके बाद शाम को वाराणसी शहर लौट आए। इस दौरान उनके दर्शन और आशीर्वाद के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। बागेश्वर धाम ने श्रद्धालुओं को बारिश में भीगते हुए दर्शन दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी