राजभवन में बैडमिंटन एवं कलर बॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन

 


लखनऊ, 28 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से राजभवन, लखनऊ में आयोजित परंपरागत खेल प्रतियोगिता 2025–26 के पांचवें दिन रविवार को बच्चों के मध्य बैडमिंटन एवं कलर बॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना के साथ सहभागिता की। बैडमिंटन एवं कलर बॉल मैचों के दौरान बच्चों के कौशल, समन्वय एवं प्रतिस्पर्धात्मक भावना का सराहनीय प्रदर्शन देखने को मिला, जिससे आयोजन स्थल पर आनंदपूर्ण एवं उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, राजभवन परिसर में निवासरत सदस्य, बच्चे, खिलाड़ी तथा खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन