इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 में प्रतिभाग करेंगी मुरादाबाद की बबिता मेहरोत्रा

 


मुरादाबाद, 5 दिसम्बर (हि. स.)। राजकीय हाई स्कूल हुसैनपुर छिरावली मुरादाबाद की विज्ञान शिक्षिका बबिता मेहरोत्रा का चयन इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 की कार्यशाला के लिए हुआ है । अभी तक बबिता द्वारा राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिभाग किया गया और पहली बार इस अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में प्रतिभाग करने जा रही हैं। इस साइंस फेस्टिवल में विभिन्न प्रकार की हैंड्स ऑन एक्टिविटीज, नारी शक्ति मंच, नवाचारी मॉडलों का प्रदर्शन किया जाएगा।

इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2025 का आयाेजन चंडीगढ़ में किया जा रहा है। इसमें देश भर के चुनिंदा छात्र और शिक्षक प्रतिभाग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल