करंट लगने से बीएससी के छात्र व महिला की मौत

 


फिरोजाबाद, 05 जुलाई (हि.स.)। जनपद में शुक्रवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्र अन्तर्गत करंट लगने से एक छात्र व एक महिला की मौत हो गई।

शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव दखिनारा निवासी कृष्णकांत(22) बीएससी का छात्र था। शुक्रवार को वह घर में चारपाई बिछा रहा था। तभी अचानक घर में रखे हुए कूलर के संपर्क में वह आ गया। उससे उसको करंट लग गया। करंट लगने के चलते वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। परिजनों ने जब उसे जमीन पर बेहोश पड़ा देखा, तो उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां चिकित्सक ने उसे स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन जिंदा होने की उम्मीद में उसे ट्रॉमा सेन्टर फिरोजाबाद लेकर पहुंचे। यहां भी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर गांव आ गए और अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वहीं, दूसरी घटना में थाना नगला सिंधी के गांव धीरपुरा निवासी वीनेश (50) पत्नी हेतसिंह शुक्रवार को पंखे का प्लग लगा रही थी, तभी अचानक उसे जोरदार करंट लग गया, जिसके फल स्वरुप वह झुलस गई। जिससे परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आये, जहां उपचार के दौरान थोड़ी देर बाद दम तोड़ दिया। महिला की मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले गये।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश