बीपीएड की छात्रा एक दिन के लिए बनी विभागाध्यक्ष

 


लखनऊ, 07 मार्च (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर लखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में बी.पी.एड.की छात्रा आकांक्षा भदोरिया को शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इस अवसर पर डा. अल्का जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा सर्वाइकल कैंसर पर कार्यशाला को संबोधित किया गया, जिसमें उन्होंने छात्र एवं छात्राओं से इस रोग के विषय में चर्चा करी साथ ही उन्होंने इसके कारण ,इलाज और उपाय भी बताएं।

इस अवसर पर छात्र एवं छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान, पोस्टर एवं फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभा किया फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में बी.पी.एड. की छात्रा प्रिया देवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं पोस्टर मेकिंग में मारिया खातून ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान बीपीएड के छात्र विपिन चंद्र ने प्राप्त किया साथ ही विभागाध्यक्ष ने छात्र एवं शिक्षकों के बीच हर शनिवार को विचार विमर्श और वाद-विवाद चर्चाओं का आदेश दिया।

उसके बाद विभागाध्यक्ष ने शिक्षकों एवं शोध छात्रों की बैठक कर शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ रुपेश कुमार, डॉ मोहम्मद तारिक, डॉ. शशी कनौजिया , डॉ. संजय श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश कुमार शुक्ला फैमिली प्लैनिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के कार्यक्रम अधिकारी कमल खान, सौम्या सिंह ,राघवेंद्र सिंह, अक्षय सिंह एवं विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/उपेन्द्र/बृजनंदन