संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित, 193062 अभ्यर्थियों की रैंकिंग जारी
- अलीगढ़ के मनोज ने किया टॉप, 54 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी और 46 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी सफल
झांसी,25 जून (हि.स.)। राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 का मंगलवार की शाम बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने समय से पूर्व परिणाम घोषित कर दिया। कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने बताया कि कुल 2 लाख 23 हजार 384 अभ्यर्थियों में से 1,93,062 अभ्यर्थियों की रैंकिंग जारी की गई है। इसमें अलीगढ़ के मनोज ने परीक्षा में टॉप किया है। इसमें 54 प्रतिशत महिला अभ्यर्थी और 46 प्रतिशत पुरुष अभ्यर्थी सफल रहे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि जिसने बीएड प्रवेश परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं वह शिक्षक बनना ही नहीं चाहता है। वह एसएससीसीजेएल की तैयारी कर रहा है।
उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी को राज्य स्तरीय संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 आयोजित कराने का दायित्व सौंपा गया था। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 प्रदेश के 51 जनपदों में स्थित 470 परीक्षा केन्द्रों पर नकलविहीन, शुचितपूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से 09 जून 2024 को सम्पन्न हुई। परीक्षा में कुल 2,23,384 अभ्यर्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन किया गया था।
सर्वाधिक कला वर्ग के अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों में कृषि वर्ग के 1746, वाणिज्य वर्ग के 12633, विज्ञान वर्ग के 72342 तथा कला वर्ग के 136663 अभ्यर्थी रहे। इनमें 1,08,656, सामान्य वर्ग के 69407 अन्य पिछड़ा वर्ग के 44369 अनुसूचित जाति के तथा 952 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी रहे। आवेदन के सापेक्ष प्रथम पाली में कुल 1,93,352 तथा द्वितीय पाली में कुल 1,93,351 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। पुरुष अभ्यर्थी 102011 तथा महिला अभ्यर्थी 1,21,372 सम्मिलित है।
470 केंद्रों पर 5500 सीसीटीवी कैमरे
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए हाईटेक कमाण्ड कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया था। जिसमें आधुनिक सर्विलांस सिस्टम का प्रयोग किया गया, जिसके माध्यम से प्रदेश के सभी परीक्षा केन्द्रों की लाइव मॉनीटरिंग की गयी। इसके लिए उच्च तकनीक से लैस अत्याधुनिक लगभग 5500 सीसीटीवी कैमरे केन्द्रों पर लगाये गये। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति के लिए एआई का उपयोग करते हुए सभी अभ्यर्थियों की फेस रिकग्निशन और फिंगर प्रिंट अटेंडेंस करायी गयी। आधुनिक सर्विलांस सिस्टम के द्वारा प्रदेश के 470 परीक्षा केन्द्रों पर स्ट्रांग रूम, परीक्षा कक्ष एवं प्रवेश व निकास स्थान की कड़ी निगरानी की गयी।
1,93,062 अभ्यर्थियों को रैंक जारी
इस परीक्षा में कुल 1,93,062 अभ्यर्थियों को रैंक जारी की गयी, जिसमें कला वर्ग के 1,18,499, विज्ञान वर्ग के 62,774, वाणिज्य वर्ग के 10,332, एवं कृषि वर्ग के 1,457, अभ्यर्थी शामिल है। जिनमें अनारक्षित वर्ग के 93,557, पिछडा वर्ग के 62,341, अनुसूचित जाति के 36,351 एवं अनुसूचित जनजाति के 813 अभ्यर्थी है। कुल 1,93,062 अभ्यर्थियों में 89103 पुरूष अभ्यर्थियों को तथा 103958 महिला अभ्यर्थियों को रैंक जारी की गयी, सफल अभ्यर्थियों में 54 प्रतिशत महिलायें तथा 46 प्रतिशत पुरुष है।
06 पुरूष तथा 04 महिला अभ्यर्थी 10 टॉपर्स
शासन के निर्देशों के अनुपालन में परीक्षाफल घोषित करने हेतु निर्धारित तिथि 30 जून 2024 से पूर्व ही 25 जून 2024 को परीक्षाफल एतद् द्वारा घोषित किया गया। घोषित परीक्षाफल के अनुसार प्रथम 10 में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों में 06 पुरूष तथा 04 महिला अभ्यर्थी हैं। जनपद अलीगढ़ के मनोज कुमार कला वर्ग द्वारा उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा-2024 में प्रथम, जनपद प्रयागराज के शिव मंगल पुत्र विज्ञान वर्ग द्वारा द्वितीय तथा जनपद वाराणसी के नजीर अहमद कला वर्ग द्वारा प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
ये रहे उपस्थित
बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी। इस दौरान कुलसचिव विनय कुमार सिंह, सह राज्य समन्वयक प्रो. डी. के. भट्ट, सह-राज्य समन्वयक सौरभ श्रीवास्तव, परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर सिंह, प्रो. एम. एम. सिंह, सहायक कुलसचिव संतोष कुमार सिंह, उपकुलसचिव दिनेश कुमार, सुनील कुमार सेन, डा. काव्या दुबे, डा. सुनील त्रिवेदी, डा. भुवनेश्वर, डा. दीप्ति, डा. अनुराग, डा. प्रेम प्रकाश राजपूत, डा. दीपक तोमर, इंजी. साबिर अली, डा० अतुल प्रकाश खरे, अनिल बोहरे, जितेन्द्र कुमार साहू एवं अन्य सम्बद्ध कर्मचारी उपस्थित रहे।
बुवि को मिले सभी बड़ी परीक्षाओं की जिम्मेदारी
रिजल्ट की घोषणा के बाद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वित्त अधिकारी अनिल मिश्रा ने कहा कि इतनी बड़ी परीक्षा का बिना किसी विवाद की आयोजन करवाना बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और कुलपति की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि जहां एनटीए जैसी एजेंसी परीक्षा करवाने में असफल हो जा रही है। वहीं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इतनी अच्छी तरीके से परीक्षा करवा लेता है। शासन की ओर से सभी बड़ी परीक्षाओं की जिम्मेदारी भी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को ही मिलनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित