महिला सीओ के पक्ष में उतरी आजाद अधिकार सेना

 


मेरठ, 17 जुलाई (हि.स.)। भाजपा नेता नेमू पंडित और पुलिस अधिकारियों के टकराव में आजाद अधिकार सेना भी कूद पड़ी है। बुधवार को आजाद अधिकार सेना के संगठन मंत्री ने एडीजी मेरठ जोन से मिलकर भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

महिला सीओ नवीना शुक्ला तथा भाजपा नेता नेमू पंडित मामले में आजाद अधिकार सेना पूरी तरह से महिला सीओ के पक्ष में आ गई है। बुधवार को आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी यूपी को पत्र भेजा है। जिसमें इसे भाजपा नेता द्वारा महिला सीओ के कार्यालय में की गई अभद्रता तथा कार्य सरकार में बाधा का प्रकरण बताते हुए नवीना शुक्ला के प्रार्थना पत्र पर तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की।

उन्होंने भाजपा द्वारा पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को पुलिस पर अनुचित दबाव बनाने का कार्य बताते हुए ऐसी कोई भी कार्रवाई नहीं करने की मांग की है। इसके साथ ही मेरठ में पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री देवेंद्र सिंह ने एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर से मुलाकात कर इस संबंध में ज्ञापन दिया। उन्होंने प्रकरण में समुचित करवाई नहीं होने पर उनके कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना देने की बात कही। एडीजी डीके ठाकुर ने देवेंद्र सिंह को प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.कुलदीप त्यागी / मोहित वर्मा