अयूब का चौराहा अब कहलाएगा पटेल चौक

 




बरेली, 25 जनवरी(हि.स.)। स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे स्काईवॉक के नीचे बने चौक का नक्शा अब बदल गया है। सौंदर्यीकरण के साथ ही अयूब खां अब पटेल चौक में तब्दील हो गया है। अयूब खां चौराहे को अब पटेल चौक कहें, इसको लेकर मेयर उमेश गौतम ने लोगों से अपील भी की है।

मेयर उमेश गौतम ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान आजादी के पहले और आजादी के बाद भी बहुत महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने देश को एकीकृत करने में योगदान दिया। वह एक महान समाजसेवी और देश के प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। आज देश का बच्चा-बच्चा सरदार वल्लभभाई पटेल को जानता है।

उन्होंने कहा कि हम सबको उनके बताए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर मेयर उमेश गौतम ने लोगों को गर्म टोपी वितरित की। इस दौरान महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, व्यापारी नेता विशाल मल्होत्रा, समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थानसमाचार/देश दीपक /राजेश